BBL 10: Adelaide Strikers Jake Weatherald run out at both ends in bizarre manner | Oneindia Sports

2021-01-24 1

Adelaide Strikers opener Jake Weatherald found himself short of the crease at both ends of the pitch in a bizarre dismissal during a Big Bash League match against Sydney Thunder on Sunday. In the 10th over of the first innings, Philip Salt hit one back towards the bowler, Chris Green, and the ball deflected off Green's left hand and hit the stumps with Weatherald short of his ground.


बिग बैश लीग के 51वें मैच में सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मैच खेला गया, इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसने फैन्स को भी हैरान कर दिया, दरअसल मैच के दौरान बल्लेबाज एक बार नहीं बल्कि दो बार रन आउट हुआ, हुआ ये कि एडिलेड स्ट्राइकर्स की पारी के 10वें ओवर में क्रिस ग्रीन की गेंद पर बल्लेबाज फिल साल्ट ने सीधा शॉट मारा जो गेंदबाज के हाथ पर लगकर नॉन स्ट्राइक स्टंप पर जाकर लगी, इसी बीच दोनों बल्लेबाज ने तेजी से रन लेने के लिए भागे, दूसरी तरफ भी जैक वेथराल्ड नहीं पहुंच पाए, फील्डर ने गेंद विकेटकीपर के पास भेजी और विकेटकीपर ने जल्दी से गेंद को स्टंप पर लगा दिया।

#BigBashLeague #AdelaideStrikers #JakeWeatherald